रॉयल स्टार न्यूज : अलीगढ़ और गभाना क्षेत्र से इस समय की प्रमुख खबरें...

वृद्ध की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत, परिजनों ने मारपीट कर हत्या का लगाया आरोप

रॉयल स्टार न्यूज

गभाना। थाना क्षेत्र के गांव जमालपुर सिया के एक वृद्ध की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। वृद्ध के परिजनों ने कुछ लोगों पर मारपीट कर देने से मौत का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी है।

मामले में जमालपुर सिया निवासी जयसिंह पुत्र विजय सिंह ने तहरीर में बताया कि उसके 60 वर्षीय भाई भवानी सिंह के बरई- चुआवली के पास खेत हैं। शनिवार को उसका भाई खेतों पर लाहा की फसल को कटर से निकलवा रहा था। तभी ट्रैक्टर चालक बलवीर सिंह ने कटर की स्पीड तेज कर दी। जिससे लाहा तूरी में मिलने लगा। आरोप है कि भाई के मना करने पर वहां मौजूद मजदूरों ने उनके साथ लाठी-डंडों से मारपीट कर दी थी। जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे। परिजनों ने उन्हें अलीगढ़ के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां पर रविवार देर रात में उनकी उपचार के दौरान मौत हो गई। घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया। मृतक दो बच्चों के पिता थे। इस संबंध में इंस्पेक्टर गभाना राम कुंवर सिंह ने बताया कि मामला संदिग्ध लग रहा है, परिजनों ने मारपीट की पूर्व में कोई सूचना नहीं दी थी। शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का सही कारण स्पष्ट हो सकेगा। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

———-

ट्रेन से गिरकर अज्ञात वृद्ध की मौत

रॉयल स्टार न्यूज

गभाना। दिल्ली-कानपुर रेलवे लाइन पर पैराई पुल के पास किसी ट्रेन से गिरकर वृद्ध की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मृतक की शिनाख्त कराने का काफी प्रयास किया, लेकिन उसकी पहचान नहीं हो सकी है। जिस पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हाउस की मोर्चरी में रखवा दिया है।

इंस्पेक्टर गभाना राम कुंवर सिंह ने बताया कि सोमवार सुबह पैराई पुल के पास दिल्ली-कानपुर डाउन रेलवे लाइन पर एक वृद्ध का शव पड़ा होने की सूचना मिली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त

कराने का काफी प्रयास किया, लेकिन शिनाख्त नहीं सकी है। उन्होंने बताया कि वृद्ध की उम्र करीब 60 वर्ष है। उसने नीली-सफेद रंग की धारीदार शर्ट व नीले रंग का लोवर पहन रखा है। उसके दाहिनी हाथ पर नरेश कुमार गुप्ता नाम गुदा हुआ है। उन्होंने बताया कि मृतक की शिनाख्त कराने के प्रयास किए जा रहे हैं।

———-

जानलेवा हमले के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

रॉयल स्टार न्यूज

गभाना। थाना गभाना पुलिस ने जानलेवा हमले के मामले वांछित चल रहे एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। इंस्पेक्टर गभाना राम कुंवर सिंह ने बताया कि गभाना के लाखा बाजार निवासी निक्की उर्फ निखिल शर्मा पुत्र नरेश कुमार जानलेवा हमले के मामले में वांछित चल रहा था। जिसे सोमवार को पुलिस ने कस्बा में अंग्रेजी शराब के ठेका के पास से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। उन्होंने बताया कि पकड़े गए आरोपी पर जानलेवा हमले के अलावा चोरी का मुकदमा दर्ज है।

 

error: Content is protected !!