ट्यूशन पढ़ने गई पूर्व विधायक की पोती के अपहरण का किया प्रयास
- आरोपी सीसीटीवी कैमरों में हुआ कैद, पुलिस तलाश में जुटी
अतरौली। नगर के मोहल्ला चौधरियान निवासी अतरौली के पूर्व विधायक डा. अनवर खां की ट्यूशन पढ़ने गई पोती का बाइक सवार युवक ने अपहरण करने का प्रयास किया। छात्रा व उसके साथी छात्राओं के शोर मचाने पर ग्रामीण मौके पर एकत्रित हो गए। जिन्हें देख आरोपी युवक छात्रा को छोड़कर मौके से फरार हो गया। वहीं आरोपी आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गया है। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है।
पूर्व विधायक डा. अनवार खां के दूसरे नंबर के बेटे शाकिब अनवार खां की 12 साल की बेटी अलीगढ़ के संत फिदेलिस स्कूल में कक्षा आठवीं में पढ़ती है। जबकि नगर में बसुआ वाले मंदिर के निकट ट्यूशन पढ़ती है। सोमवार शाम को एक बाइक सवार युवक ट्यूशन पढ़ाने वाले शिक्षक के घर पहुंच गया और शाकिब अनवार खां के बेटा के ट्यूशन पढ़ने की जानकारी करने लगा। जिस पर शिक्षक ने उनके बेटा की जगह बेटी के ट्यूशन पढ़ने की बात बताई। जिस पर बाइक सवार युवक वहां से चला गया। शाम को करीब पांच बचे पूर्व विधायक की पोती अपनी साथी छात्राओं के साथ घर लौट रही थी। तभी बाइक सवार युवक रास्ते में मिल गया और शाकिब अनवर खां का नाम लेकर उनकी बेटी से बोला कि तुम्हारे पापा ने घर बुलाया है, जल्दी बाइक पर बैठ जाओ। जिस पर छात्रा ने उसके साथ जाने से इंकार कर दिया। जिस पर आरोपी जबरन उसे उठाकर बाइक पर बिठाकर ले जाने का प्रयास करने लगा। यह सब देख छात्रा के साथ मौजूद अन्य छात्राओं ने शोर मचाना शुरू कर दिया। जिससे वहां काम कर रही एक महिला डंडा लेकर दौड़ पड़ी।
जिसे देख आरोपी बाइक लेकर मौके से फरार हो गया। पूर्व विधायक की पोती के अपहरण के प्रयास की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर एकत्रित हो गए। सूचना पाकर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने आरोपी की तलाश करने के साथ ही आस-पास दुकानों पर लगे सीसीटीवी को कैमरों को चैक किया। सीओ मोहम्मद अकमल ने बताया कि सीसीटीवी कैमरों में एक बाइक सवार संदिग्ध युवक की फुटेज मिली है। जिसकी पहचान कराई जा रही है, साथ ही विभिन्न विंदुओं पर पुलिस टीम जांच में जुटी है। जल्द ही घटना का अनावरण किया जाएगा।