बरका में क्रिकेट टूर्नामेंट का भाजपा नेता ने किया शुभारंभ
गभाना। क्षेत्र के गांव बरका में बुधवार से बरका प्रीमियम लीग क्रिकेट टूर्नामेंट शुरू हो गया। भाजपा नेता प्रमोद बालियान ने फीता काटकर व खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर टूर्नामेंट का शुभारंभकिया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए। हारने वाले को जीतने के लिए तथा जीतने वाले को जीत बरकरार रखने के लिए खेलना चाहिए। उन्होंने कहा कि क्रिकेट पूरे विश्व में काफी लोकप्रिय खेल है और लगभग हर घर में इसके प्रेमी मिल जाएंगे। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी खेल प्रतिभाओं की कमी नहीं है। ऐसे आयोजन ग्रामीण आंचल में प्रतिभाओं को बाहर निकालने का काम करते हैं। अच्छा खिलाड़ी छोटे गांवों से निकल कर देश का नाम रोशन कर सकता है। आयोजन में हरेंद्र प्रधान, गुड्डू खान, आेंकार सिंह, सोनू चौधरी, भोलू सिंह, डा. अनुपम, मोहित चौधरी, पप्पू सिंह, रामकुमार पहलवान आदि मौजूद रहे।