रॉयल स्टार न्यूज : अलीगढ़ और गभाना क्षेत्र से इस समय की प्रमुख खबरें...

शिव नाम का उच्चारण करने से हो जाती है मोक्ष की प्राप्ति

इगलास। हम लोग कलयुग में जी रहे हैं जो व्यक्ति इस युग में भक्ति को धारण करता है वह कलयुग के प्रभाव से बच जाता है। आज भाग्यवान वह है जो भगवान को जानने का जिज्ञासु है, वह भाग्यशाली है जो भगवान का प्रेम प्राप्त करता है। शिव नाम का उच्चारण करने से मोक्ष की प्राप्ति हो जाती है।उक्त प्रवचन कस्बा के न्यू हास्पिटल स्थित मंदिर पर चल रही श्री शिव महापुराण कथा में कार्ष्णि मयंक उपाध्याय ने कहे। उन्होंने बताया कि शिव पुराण के अनुसार महा शिवरात्रि को शिवलिंग की उत्पत्ति हुई थी। उन्होंने शिवलिंग के प्रकार व उनकी भक्ति से होने वाले लाभों को मार्मिक वर्णन किया। धार्मिक मान्यता है कि जो व्यक्ति शिव पुराण की कथा को श्रवण करता है उसके समस्त दुख दूर होते हैं और परिवार पर शिवजी की कृपा बनी रहती है। कथा के विश्राम पर आरती के बाद प्रसाद वितरण किया गया।

error: Content is protected !!