रॉयल स्टार न्यूज : अलीगढ़ और गभाना क्षेत्र से इस समय की प्रमुख खबरें...

कोर्ट स्वत: संज्ञान लेकर बाबा सूरजपाल पर करे सख्त कार्रवाई

इगलास। भाकियू हरपाल गुट ने बैठक कर कार्यकर्ताओं से विचार विमर्श किया। बैठक में तय किया गया कि गरीब तबका तथा अन्य समाज बेरोजगारी व महंगाई से त्रस्त हो गया है। उन्होंने सरकार से महंगाई से निजात दिलाए जाने की मांग की।

राष्ट्रीय अध्यक्ष चौ. हरपाल सिंह ने कहा कि हाथरस के सिकंदराराऊ में सत्संग के बाद भोले भाले लोग चरण रज लेने के चक्कर में मारे गए हैं। 20 सालों से भोले बाबा के सेवादारों द्वारा जनता को बहकाया जा रहा है। यह सारा कार्य भोले बाबा उर्फ सूरजपाल के निर्देशन में किया जाता है। उन्होंने कहा है कि इस घटना का सूरजपाल पूर्णरूपेण दोषी है। उच्चतम न्यायालय द्वारा स्वतः संज्ञान लेकर न्याय करना चाहिए। इस ज्वलंत समस्या तथा प्रशासन द्वारा सिकंदराराऊ कांड में घोर लापरवाही बरतने पर भाकियू 10 जुलाई को उद्यान पार्क अलीगढ़ पर धरना प्रदर्शन कर डीएम को ज्ञापन सौंपेगी। बैठक में डा. नृपतिदेव भारद्वाज, सुखबीर सिंह, किशनपाल सिंह, पूरन सिंह, श्रीधर त्रिपाठी, अनोखेलाल शर्मा, रोहताश सिंह गुड्डू, रमेश पाल सिंह, राजकुमार कौशिक, उमाशंकर बांगर, विक्रम सिंह, शीशपाल शर्मा, ऋषि कुमार पाठक, सत्यदेव शर्मा आदि थे।

error: Content is protected !!