रॉयल स्टार न्यूज : अलीगढ़ और गभाना क्षेत्र से इस समय की प्रमुख खबरें...

कटरा स्थित विंध्यवासिनी मंदिर पर उमड़ा भक्तों का सैलाब

गभाना। क्षेत्र के गांव कटरा स्थित बिंध्यवासिनी देवी मंदिर में माघ मास के दूसरे मंगलवार को श्रद्धालुओं का पूजा-अर्चना को अपार जनसैलाब उमड़ पड़ा। मंदिर पर साल में हिंदुकलैंडर के अनुसार माघवअषाण मास में पड़ने वाले प्रत्येक मंगलवार को मंदिर पर मेले का आयोजन होता है। मेले में दूर-दराज से बड़ी संख्या में श्रद्धालु माता के दर्शन करने व मत्था टेकने आते हैं। मान्यता है कि यहां आने वाले प्रत्येक श्रद्धालु की मनोकामनाएं जरूर पूरी होती है। वे श्रद्धालु तो अवश्य आते हैं जो वैष्णों देवी, नगरकोट आदि तीर्थस्थलों को जाते हैं। इसी मान्यता को लेकर मंगलवार को सुबह से ही श्रद्धालुओं का मंदिर आना शुरू हो गया जो कि देर शाम तक चला। उन्होंने वहां पूजा-अर्चना के साथ अपने नवजात शिशुओं का मुंडन संस्कार भी कराया। मंदिर के बाहर लगे मेले मे खेलकूद-तमाशों के साथ खान-पान की दुकानें बड़े ही आकर्षक तरीके से सजी हुई थीं जिसका लोगों ने जमकर आनंद उठाया।

error: Content is protected !!