रॉयल स्टार न्यूज : अलीगढ़ और गभाना क्षेत्र से इस समय की प्रमुख खबरें...

नहर में डूबे युवक का शव हुआ बरामद, तलाश में एक किशोर का भी मिला शव

अलीगढ़। पिसावा क्षेत्र के शादीपुर के पास से गुजर रही मांट ब्रांच नहर में शुक्रवार को नहाने के दौरान डूबे युवक का शव शनिवार शाम काे बालपुर के पास से मिल गया। वहीं गोताखोंरों द्वारा तलाश के दौरान नहर से एक अज्ञात किशाेर का शव भी बरामद किया है। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।

बता दें कि टप्पल के गांव बूढ़ाका निवासी 18 वर्षीय रिंकू शुक्रवार को शादीपुर में नहर किनारे एक मकान की दीवार निर्माण कार्य में मजदूरी कर रहा था। दोपहर में वह नहर में नहाने के लिए चला गया। जहां पर अचानक पैर फिसलने के चलते पानी के तेज बहाव में बह गया। वहां मौजूद ग्रामीणों ने युवक के डूब जाने पर शोर मचाना शुरू कर दिया था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से रेस्क्यू कर तलाश शुरू कर दी, लेकिन कोई सफलता हाथ नहीं लग सकी थी। शनिवार को सीओ खैर राजीव द्विवेदी की मौजूदगी में एटा से आए पीएसी के गोताखोरों ने युवक की तलाश शुरू कर दी। इस दौरान गोताखोरों को नहर से एक किशोर का शव बरामद हुआ। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त कराने का प्रयास किया लेकिन शिनाख्त न हो सकी। सीओ के अनुसार किशोर का शव पानी में रहने के कारण फूल चुका है। शव संभवत: कई दिन पुराना प्रतीत हो रहा है।

रिंकू का फाइल फोटो

उधर गोताखोर देर शाम तक रिंकू के शव की तलाश में जुटे रहे, लेकिन कहीं पता नहीं चल सका। देर शाम को ग्रामीणों को गांव बालनपुर के समीप नहर में एक युवक का शव उतराता दिखाई पड़ा। सूचना पाकर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव को नहर से बाहर निकाला। जिस पर उसकी पहचान रिंकू के रूप में हो गई। हादसे के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। पुलिस ने नहर में मिले दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।

error: Content is protected !!