हाईवे पर पड़ा मिला वृद्ध का शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
- हाईवे पर पला सल्लू के पास बुधवार देर रात की घटना
गभाना। क्षेत्र में हाईवे पला सल्लू के पास एक वृद्ध का कुचला हुआ शव पड़ा होने की सूचना पर सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। मृतक की जेब में मिले ड्राइविंग लाइसेंस के आधार पर शिनाख्त हो सकी। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है, वहीं पुलिस मामले को हादसा मान रही है।
बुधवार की देर रात में राहगीरों को पला सल्लू के पास हाईवे पर एक वृद्ध का शव पड़ा दिखाई पड़ा। मृतक का सिर किसी वाहन की चपेट में आकर बुरी तरह से कुचला हुआ था। जानकारी पर बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर एकत्रित हो गए। सूचना पर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त कराने का प्रयास किया, लेकिन शिनाख्त नहीं हो सकी। मृतक की जेब में मिले ड्राइविंग लाइसेंस के आधार पर उसकी पहचान गाजियाबाद के मोदीनगर की ब्राह्मणपुरी निवासी 60 वर्षीय अजयवीर सिंह के रूप में हो गई।
सूचना पाकर परिजन मौके पर पहुंच गए।परिजनों के अनुसार अजयवीर एक स्कूल की बस चलाते थे। बुधवार शाम को वह अपने एक साथी ट्रक चालक के साथ अलीगढ़ की कहकर घर से निकले थे। उन्होंने आरोप लगाया कि साथी चालक ने उनकी ट्रक के नीचे कुचलकर हत्या करने के बाद फरार हो गया। हादसे के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।मृतक तीन बच्चों के पिता थे। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार प्रथम दृष्टया वृद्ध की मौत किसी वाहन की चपेट में आकर हुई है, मामले में कोई भी तहरीर नहीं मिली है। मामले में जांच की जा रही है।