रॉयल स्टार न्यूज : अलीगढ़ और गभाना क्षेत्र से इस समय की प्रमुख खबरें...

एलबीके स्कूल में वार्षिक खेल में हुए निर्णायक मैच

इगलास। एलबीके पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में वार्षिक खेल उत्सव में गुरुवार को निर्णायक मैच खेले गए। विजेता व उपविजेता टीमों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। शुभारंभ मुख्य अतिथि एसडीएम महिमा राजपूत व विशिष्ट अतिथि कपिल शर्मा, डा. अरविंद अग्रवाल, डा. नरपतिदेव भारद्वाज, प्रियंका अग्रवाल ने किया। तत्पश्चात आजाद, कलाम, सुभाष, भगत घरानों ने परेड कर सलामी दी। छात्राओं ने सरस्वती वंदना व भाव नृत्य की प्रस्तुति देकर खूब तालियां बटोरी

क्रिकेट मैच का फाइनल मुकाबला कलाम व आजाद घरानों के मध्य हुआ। कलाम हाउस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ ओवर में चार विकेट खोकर 81 रन बनाए। आजाद हाउस ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 7.4 ओवरों में जीत दर्ज की। गगन उपाध्याय 55 रन बनाकर नाबाद रहे। मैन आफ द मैच गगन उपाध्याय को को चुना गया। निर्णायक नीरज कुमार, प्रज्ञवीर सिंह व तुषार प्रताप रहे। कमेंटेटर अभिषेक चौधरी व राहुल उपाध्याय रहे। प्रधानाचार्या रुबीना शाहीन व प्रबंधक हरीमोहन अग्रवाल ने अतिथियों को प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। प्रबंधक ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि खेल की भावना पर ही खिलाड़ियों का भविष्य निश्चित है, खेल जीवन का महत्वपूर्ण अंग है। प्रधानाचार्या ने कहा कि जैसे सूर्य नई ऊर्जा के साथ प्रतिदिन उगता है उसी प्रकार विद्यार्थियों की प्रतिभाएं प्रतिदिन निखार ला रही है, खिलाड़ी सकारात्मकता व परिश्रम से मंजिले आसान बनाते हैं।

ब्लाक स्तरीय प्रतियोगिता हुई स्थगित

इगलास खंड विकास अधिकारी ने बताया कि ब्लाक स्तरीय पुरुष व महिलाओं की खेल प्रतियोगिता का आयोजन 22 व 23 दिसंबर को एलबीके पब्लिक स्कूल, कजरौठ में होना था। किंतु अपरिहार्य कारणों से अब एथलेटिक्स व कुश्ती प्रतियोगिता 28 दिसंबर एवं कबड्डी व बालीवाल प्रतियोगिता 29 दिसंबर को सुबह 10 बजे से होगी। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ी 27 दिसंबर तक पंजीकरण करा सकते हैं।

error: Content is protected !!