रॉयल स्टार न्यूज : अलीगढ़ और गभाना क्षेत्र से इस समय की प्रमुख खबरें...

डीएम ने तहसील व ब्लाॅक का किया औचक निरीक्षण

इगलास। डीएम विशाख जी अय्यर ने बुधवार को तहसील व ब्लाॅक कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। एसडीएम महिमा सिंह से तहसील के ग्रामों, नगर पंचायत, थाना एवं तहसील स्टाफ के बारे में जानकारी प्राप्त की। डीएम ने कहा कि तहसीलों में इंफ्रास्ट्रक्चर की कमी नहीं होनी चाहिए। ब्लाॅक में स्थापना बाबू वीरेंद्र सिंह द्वारा अभिलेखों का समुचित रखरखाव करने के लिए प्रशंसा की।

तहसील पहुंचे डीएम ने ग्राम चामड़ से चकरोड पैमाइश की समस्या लेकर आए पन्नालाल की शिकायत सुनी। बीडीओ को तत्काल दूरभाष पर कल से चकरोड का कार्य आरंभ कराए जाने के लिए निर्देशित किया। ईवीएम-वीवीपैट प्रशिक्षण केंद्र का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए। राजस्व अभिलेखागार में पत्रावलियों के साथ ही आरके श्रीकांत एवं राजपाल की पटल देखी, अभिलेख सुव्यवस्थित न पाए जाने पर समुचित रखरखाव करने के निर्देश दिए। संग्रह कार्यालय में एडब्लूबीएन विनय कुमार से बड़े बकाएदारों एवं तहसीलदार से आरसी के आॅनलाइन मिलान के बारे में जानकारी की।मतदाता पंजीकरण केंद्र के निरीक्षण के दौरान एसडीएम को निर्देशित किया कि महाविद्यालयों में 18-19 वर्ष के नवीन मतदाताओं का पंजीकरण सुनिश्चित किया जाए । एसडीएम ने बताया कि सुरक्षित विधानसभा में 334 मतदान केंद्र एवं 459 बूथ हैं। आठ एईआरओ, 45 सुपरवाइजर व 459 बीएलओ के माध्यम से मतदाता पुनरीक्षण का कार्य संपन्न कराया गया है। वर्तमान में इगलास में 3,94103 मतदाता हैं। ब्लाॅक कार्यालय के निरीक्षण के दौरान बीडीओ अवधेश मिश्रा ने डीएम को बताया कि 67 ग्रामों के सापेक्ष चार एडीओ एवं 10 सचिव कार्यरत हैं। डीएम ने एपीओ मनरेगा हिमांशु भारद्वाज से मनरेगा से विकसित किए गए खेल के मैदान एवं अमृत सरोवर के बारे में जानकारी की। एडीओ आईएसबी ने महिला स्वयं सहायता समूह के बारे में जानकारी दी। कार्यालय में पत्रावलियों का उचित रख-रखाव पाया गया। इस दौरान एसडीएम न्यायिक सुधीर जैन, तहसीलदार उदयवीर सिंह, ब्लाॅक प्रमुख प्रतिनिधि अरूण फौजी थे।

error: Content is protected !!