रॉयल स्टार न्यूज : अलीगढ़ और गभाना क्षेत्र से इस समय की प्रमुख खबरें...

करें एक बार रक्तदान, बचाएं कई लोगों की जान

गभाना। वीरपुरा स्थित तुलसी सीड्स पर मंगलवार को राजा मोरध्वज सिंह की पांचवी पुण्यतिथि पर श्री बांके बिहारी सेवा समिति व सत्यमन मानव सेवा संस्था के सहयोग से स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित हुआ। जिसमें बड़ी संख्या में दानवीरों ने बढ़-चढ़कर रक्तदान किया।

इससे पूर्व शुभचितंकों व अनुयाईयों ने राजा मोरध्वज सिंह के छविचित्र पर पुष्पाजंलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि

रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं है। एक बार रक्तदान करके जहां कई जरूरमंद लोगों की जान को बचाया जा सकता है। वहीं खुद को भी विभिन्न बीमारियों से दूर रखा जा सकता है। कहा कि कि दूसरे लोगों को जीवन देने से बड़ा कोई और धर्म नहीं हो सकता है। शिविर में 62 लोगों ने बढ़-चढ़कर रक्तदान किया। जिन्हें संस्था की ओर से प्रशस्ति पत्र व हेलमेट देकर सम्मानित किया गया।आयोजन में लायंस ब्लड बैंक दिल्ली के अलावा कुंवर राकेश कुमार सिंह, कुंवर उमेश कुमार सिंह, कुंवर अभयप्रताप सिंह, कुंवर अक्षय प्रताप सिंह, कुंवर गौतम सिंह, संस्था के अध्यक्ष चौ. अजय सिंह, प्रवीन शर्मा, कैप्टन दुष्यंत सिंह, अरविंद कौशिक, लोकेन्द्र कश्यप बंटी, सुदेश, शिवकुमार सिंह, शेखर शर्मा, अर्जुन, मनीष, सुशील, राजेश कुमार, मदनमोहन, मेघराज, महीपाल सिंह, देव, श्रीपाल सिंह, मोना, केपी सिंह आदि का सहयोग रहा।

error: Content is protected !!