environment day : पौधरोपण के साथ ली पर्यावरण बचाने की शपथ
अलीगढ़। मंगलायतन विश्वविद्यालय के मंगलायतन आयुर्वेदा मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च सेंटर द्वारा सोमवार को विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया। इस दौरान विधि विधान से पौधों का पूजन कर पौधरोपण किया। वहीं, संकाय सदस्यों द्वारा पर्यावरण बचाने की शपथ ली गई।

मुख्य अतिथि कुलसचिव बिग्रे. समरवीर सिंह ने पौधों का पूजन किया और सभी को पर्यावरण बचाने व दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करने की शपथ दिलाई। इस दौरान विश्वविद्यालय के हर्बल गार्डन में पौधरोपण किया गया। कुलसचिव ने कहा कि वर्तमान समय में पर्यावरण को बचाने के लिए दैनिक जीवन में बदलाव लाने की आवश्यकता है। यदि हम समय रहते नहीं जागे तो आने वाली पीढ़ियों को गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। सभी को पर्यावरण के अनुकूल आदतों को अपने जीवन में अपनाना होगा। इस अवसर पर प्रधानाचार्या डा. कुमुदिनी पवार, उप प्रधानाचार्य डा. शिव ज्योति, डा. पीसी शुक्ला, डा. अकिना, डा. गणेश, डा. देश दीपक वर्मा, डा. धन्या, डा. कल्पेश, डा. शिवांस, डा. सत्येंद्र राठौर, डा. बीना, डा. नसरीन, डा. वृंदा, डा. अंजली, डा. रेखा रानी, डा. दीपा, डा. सविता, डा. प्रतिभा, डा. दीपू, राघवेंद्र सारस्वत, ममता, रामकिशन का सहयोग रहा।
पर्यावरण आधारित क्विज कम्पटीशन का हुआ आयोजन

अलीगढ़। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर मंगलायतन विश्वविद्यालय में एप्लाइड साइंस संस्थान एवं राष्ट्रीय सेवा योजना की इकाई संख्या दो के संयुक्त तत्वाधान में पर्यावरण आधारित क्विज कम्पटीशन का आयोजन किया गया। जिसमें 105 प्रतिभागियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में पर्यावरण बचाने एवं प्लास्टिक हटाने से संबंधित विषय पर प्रश्नोत्तर रखे गए थे। यह प्रतियोगिता बहु विकल्पीय प्रश्नों पर आधारित थी। प्रतियोगिता का आयोजन डा. स्वामी अग्रवाल व कार्यक्रम अधिकारी लव मित्तल ने संयुक्त रूप से किया। संस्थान के अध्यक्ष प्रो. यतेंद्र पाल सिंह ने आयोजन के इस प्रयास की प्रशंसा की। कुलपति प्रो. पीके दशोरा, कुलसचिव बिग्रे. समरवीर सिंह, परीक्षा नियंत्रक प्रो. दिनेश शर्मा, प्रो. सिद्धार्थ जैन ने शुभकामनाएं प्रेषित की। इस अवसर पर हरीश सारस्वत, हिवा रुलाही, हीरा फातिमा, साक्षी सक्सैना, प्रभात बंसल का सहयोग रहा।