मेला व कुश्ती दंगल का फीता काटकर किया शुभारंभ
इगलास। क्षेत्र के गांव मोहरैनी में आयोजित मेला व कुश्ती दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। मेले का शुभारंभ रालोद जिलाध्यक्ष चौधरी कालीचरण सिंह व जिपं सदस्य राजकुमारी सिंह के सुपुत्र समाज सेवी रोहित प्रताप सिंह ने फीता काटकर किया। उन्होंने कुश्ती दंगल कमेटी को 21 हजार की सहयोग राशि दी। मुख्य अतिथि ने कहा कि कुश्ती दंगल व मेला आयोजन हमारे भारतवर्ष की प्राचीन परंपरा है। यह परंपरा ग्रामीण क्षेत्र में शुरू से ही प्रचलित हैं जो आज तक चली आ रही हैं। परंपरा का मुख्य उद्देश्य समाज को एक धारा में पिरोना तथा आपसी मेल जोल, भाईचारा व सौहाद्र पूर्ण वातावरण बनाना है। रालोद के प्रदेश सचिव वीरपाल सिंह दिवाकर ने कहा कि कुश्ती दंगल में युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर प्राप्त होता है। मेला मनोरंजन का भी एक अच्छा साधन है। इस अवसर पर गुलवीर सिंह, शैलेंद्र सिंह, दीपक चौधरी आदि थे।