श्री लक्ष्मीराज इंटर कॉलेज में इंटरमीडिएट की छात्राओं को दी गई विदाई
गभाना। कस्बा के श्री लक्ष्मीराज इंटर काॅलेज में समारोह के मध्य इंटरमीडिएट की छात्राओं को 11 वीं कक्षा की छात्राओं ने विदाई दी। इस
दौरान छात्राओं में खुशी के साथ-साथ साथियों से बिछड़ने का गम भी था, जिसको लेकर उनकी आंखें नम हो गई।
कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाचार्य डाॅ. विजेंद्र शर्मा ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया। इस मौके पर उन्होंने इंटरमीडिएट की छात्राओं को परीक्षा के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आप जीवन के नए क्षेत्र में प्रवेश करने जा रही हो। आप उस चौराहे पर खड़ी हो जहां से जीवन के कई रास्ते खुलते हैं। इस चौराहे पर आपको कई मित्र, सलाहकार व सहयोगी भी मिलेंगे जो आपके जीवन को बना भी सकते हैं या फिर नर्क भी बना सकते हैं। ऐसे लोगों से सावधान रहकर अपनी दृष्टि को अर्जुन की तरह लक्ष्य की ओर केंद्रित रखें। उन्होंने छात्राओं को उन्नति के मार्ग पर अग्रसर रहने और देश का मान बढ़ाने का संदेश दिया। इस मौके पर छात्राओं ने नृत्य, रैंपवाक समेत विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। इस दौरान खुशी जादौंन को को क्वीन आॅफ काॅलेज चुना गया। जबकि शीतल सिंह द्वितीय व प्रियांशी तृतीय स्थान पर रही। इस मौके पर साधना सिंह, मीनू रानी, गरिमा सिंह, सीमा सिंह, देवप्रभा आदि मौजूद रही।