पाठशाला में किसानों की दी खेती करने की जानकारी
इगलास। क्षेत्र के गांव पहाड़ीपुर में आयोजित किसान पाठशाला में धान, तिलहन व दलहन की खेती की तैयारी करने के संबंध में किसानों से विस्तार से जानकारी दी गई। पाठशाला में एडीओपीपी बनवारी लाल शर्मा ने बताया कि धान की पौध की तैयारी करते समय 10 किलोग्राम बीज को 10 लीटर पानी में एक किलोग्राम नमक के घोल में 10 मिनट तक डूबा कर रखें। जो बीज ऊपर तैरने लगे उसको एक गड्ढे मे दबा दें। तदुपरांत स्ट्रेप्टोसाइक्लिन व कार्बेंडाजिम का घोल बना कर बीज को डालें। 24 घंटे बाद बीज को टाट के बोरे से ढक देना चाहिए। बीज 12-18 घंटे में पूर्ण अंकुरण होने के बाद नर्सरी के लिए तैयार होगा। वहीं तकनीकी सहायक आजाद खां ने प्राकृतिक खेती के सिद्धांत एवं प्राकृतिक संसाधनों के साथ ही विभाग द्वारा चलाई जाने वाली योजनाओं की विस्तार से जानकारी देते हुए उनका लाभ उठाने की किसानों से अपील की।