गभाना टाउन बिजलीघर की दो दिन बाधित रहेगी आपूर्ति
गभाना। कस्बा के टाउन बिजली घर पर मशीनें बदलने के चलते दो दिन आपूर्ति बाधित रहेगी। जेई गभाना गजराज सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि कल बुधवार व गुरुवार को सुबह दस बजे से शाम चार बजे तक गभाना टाउन बिजलीघर पर मशीनों को बदला जाएगा। जिससे गभाना टाउन से जुड़े गांव पनिहावर, कटरा, कन्होई, मोरहना, टोल प्लाजा, रिलायंस पेट्रोल पंप आदि की आपूर्ति बाधितरहेगी।