रॉयल स्टार न्यूज : अलीगढ़ और गभाना क्षेत्र से इस समय की प्रमुख खबरें...

गभाना के हिमांशु की टीम ने जीता क्रिकेट टूर्नामेंट, ट्रॉफी पर किया कब्जा

गभाना। क्षेत्र के गांव पिपलौठ में चल रहे क्रिकेट टूर्नामेंट में गभाना के रामपुर के हिमांशु माहेश्वरी की टीम ने शानदार जीत दर्ज करते हुए ट्राफी पर कब्जा कर लिया।

गांव पिपलौठ में चल रहे क्रिकेट टूर्नामेंट में मंगलवार को पिपलौठ व रामपुर की टीम के बीच फाइनल मुकाबला हुआ। पिपलौठ की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवरों में 77 रनों का लक्ष्य दिया। जबाब में रामपुर की टीम ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए महज सात ओवर में चार विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। आयोजकों ने विजेता टीम के खिलाड़ियों को ट्रॉफी देकर व् मैडल पहनाकर सम्मानित किया। इस दौरान कप्तान हिमांशु माहेश्वरी, दीपांशु पंडित, अर्जुन, हेमंत, शुभम, अभिषेक लाला, विष्णु, आकाश, प्रिंस, नितिन, रौबी, विपिन आदि मौजूद रहे।

error: Content is protected !!