रॉयल स्टार न्यूज : अलीगढ़ और गभाना क्षेत्र से इस समय की प्रमुख खबरें...

कैडेट्स को सेक्शन फार्मेशन व यातायात नियमों की दी जानकारी

इगलास। 8 यूपी बटालियन के नेतृत्व में मंगलायतन विश्वविद्यालय में चल रहे 32वें वार्षिक प्रशिक्षण शिविर में मंगलवार को कैडेट्स को सेक्सन फारमेशन, भारत की भौगोलिक स्थिति और पड़ोसी देशों के बारे में जानकारी दी गई। अतिथि व्याख्यान के रूप में यातायात निरीक्षक कमलेश कुमार और उनकी टीम द्वारा सभी कैडेट्स को यातायात नियमों और सावधानी की विस्तार से जानकारी दी गई। कमान अधिकारी कर्नल अजय लूबां ने सूबेदार मेजर सत्यवीर सिंह के साथ शिविर का निरीक्षण कर जरूरी हिदायतें दी। इस अवसर पर कैंप एडजुडेंट कैप्टन विवेक सेंगर, कैप्टन मुकेश पिप्पल, कैप्टन अनूप कुमार लेफ्टिनेंट अमानुल्लाह खान, चीफ अफसर अनिल अग्रवाल, थर्ड अफसर सुरक्षा चौधरी, ट्रेनिंग जेसीओ सूबेदार राजेश कुमार, महेश कुमार, रंजीत मिश्रा, नायब सूबेदार हरि सिंह, हवलदार अनीस अहमद, रामकुमार, सुनील कुमार, करमवीर सिंह आदि थे।

error: Content is protected !!