रॉयल स्टार न्यूज : अलीगढ़ और गभाना क्षेत्र से इस समय की प्रमुख खबरें...

चराचर जीवजगत के उन्नयन, संस्कृति की रक्षा की जो बात करे वही पत्रकार : पीके दशोरा

- प्रजापिता ब्रह्माकुमारी के इगलास केंद्र के तत्वावधान में हुआ पत्रकारिता सम्मेलन का आयोजन

इगलास। नगर के हरपाल नगर स्थित प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के इंदपस्थ, सहज राजयोग प्रशिक्षण केंद्र पर गुुरुवार को हिंदी पत्रकारिता दिवस के अवसर पर पत्रकार सम्मेलन आयोजित हुआ। जिसमें “आध्यात्मिक सशक्तिकरण द्वारा स्वस्थ एवं समृद्ध समाज” विषय पर चिंतन किया। कार्यक्रम में इगलास, अलीगढ़ एवं हाथरस के पत्रकार शामिल हुए।

कार्यक्रम का मंगलायतन विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. पीके दशोरा, ब्रह्माकुमारीज के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी बीके सुशांत एवं इगलास पत्रकार संघ के अध्यक्ष शिवओम शर्मा ने संयुक्त से दीप प्रज्जवलित कर किया।

इस मौके पर राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी बीके सुशांत भाई ने हिन्दी पत्रकारिता के जनक पंडित जुगल किशोर का स्मरण करते हुए कहा कि आरंभ में पत्रकारिता एक मिशन था, वर्तमान में इसका व्यवसायीकरण हो गया है। जिससे प्रतिस्पर्धा बढ़ने के कारण मानवीर मूल्यों का होना आरंभ हुआ है। इस प्रकार की स्थितियों में मीडियाकर्मी यदि दया, करूणा, प्रेम आदि मनावीय मूल्यों को साथ रखने के जुनून के साथ काम करेंगे तो नैतिक उन्नति के साथ भौतिक उन्नति को कोई रोक नहीं सकता है। कुलपति डा. पीके दशोरा ने कहा कि पत्रकारों को नारद की तरह त्रिआयामी सूत्र का पालन जरूर करना चाहिए। जिसमें उन्हें कहीं भी आने-जाने की छूट हो, कहीं कुछ भी गोपनीय नही है। सत्य को आधा अधूरा छोड़ने की जगह संपूर्णता से बताने की ताकत व सूचना का संप्रेषण होना चाहिए। आदर्श पत्रकार जीवजगत के उन्नयन की बात करते हैं। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरी विश्व विद्यालय यह सिखाता है, यहां किसी एक की नहीं बल्कि सभी के आत्मिक उत्थान पर चर्चा होती है। सर्वे भवंतु सुखिन: यहां का मूल मंत्र है। सभी पत्रकारों को इससे प्रेरणा लेनी चाहिए।

हाथरस की सहज राजयोग शिक्षिका एवं आनंदपुरी कालोनी केंद्र प्रभारी बीके शांता बहिन ने संस्था का संक्षिप्त परिचय देते हुए पांचों महाद्वीपाें में आध्यात्मिक एवं सामाजिक सेवाआें की जानकारी दी। उन्हाेंने सभी को राजयोग के साथ जीवनमूल्याें को सभी के साथ व्यवहार में लाने की अभ्यास कराया।

इस मौके संस्था की ओर से सभी अतिथियों काे पुष्प भेंट कर एवं बैच लगाकर सम्मानित किया गया। हरपाल नगर की ब्रह्माकुमारीज केंद्र प्रभारी बीके. हेमलता दीदी ने सभी पत्रकार बन्धुआें का आभार व्यक्त किया, जबकि बीके दिनेश भाई ने संचालन किया।

इस मौके पर टीवी 30 मीडिया नेटवर्क के डायरेक्टर व अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति के राष्ट्रीय सचिव राजदीप तौमर, मंगलायतन विश्वविद्यालय के पत्रकारिता के हैड डा. संतोष कुमार गौतम, राहुल शर्मा, उत्तर प्रदेश टीवी एवं मंगलायतन विश्वविद्यालय की मीडिया सह अध्यापिका मनीषा उपाध्याय, योगेश कौशिक, मयंक जैन, वीर प्रताप सिंह, यशिका गुप्ता, कृष्णा अग्रवाल, उदयवीर सिंह, वीरेंद्र माहौर, नरेंद्र शर्मा, अब्दुल कलाम, विशाल उपाध्याय, इंद्रजीत प्रेमी, संजय शर्मा, विष्णु शर्मा, योगेश शर्मा, पंकज बघेल, लव मित्तल, डा. सोनी सिंह, उमेश उपाध्याय, पूर्व प्रधानचार्य योगेंद्र सिंह, बीके विमल बहिन, बीके वंदना बहिन, बीके मोहिनी बहिन, गजेंद्र राजेश शर्मा आदि मौजूद रहे।

error: Content is protected !!