रॉयल स्टार न्यूज : अलीगढ़ और गभाना क्षेत्र से इस समय की प्रमुख खबरें...

ठेका का ताला तोड़कर लाखों रुपये की शराब चोरी

इगलास। कोतवाली क्षेत्र के गांव साथिनी स्थित अंग्रेजी शराब के ठेका का ताला तोड़कर चोर लाखों रुपये की शराब चोरी कर ले गए। ठेका संचालक की तहरीर के आधार पर पुलिस चोरों की तलाश में जुट गई है।

गांव साथिनी के समीप थाना पाली मुकीमपुर के गांव कमालपुर निवासी पुष्पा देवी पत्नी अवधेश कुमार का अंग्रेजी शराब का ठेका है। बुधवार रात में चोर ठेका का ताला तोड़ लाखों रुपये की शराब चोरी कर ले गए। गुरुवार सुबह साथिनी निवासी सेल्समेन गुलवीर सिंह दुकान खोलने पहुंचे तो ताले टूटे देख उनके होश उड़ गए। सूचना पर दुकान स्वामी व थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई।पीड़ित दुकानदार के अनुसार चोर दुकान में रखी आरएस, ब्लैक डॉग, ऐटपीएम आदि ब्रांड की 48 पेटी शराब के अलावा कूलर, पंखा, इन्वर्टर, बैटरी, सीसीटीवी कैमरा व नगदी समेत करीब तीन लाख 80 हजार रुपये का सामान चोरी कर ले गए। इंस्पेक्टर देवेंद्र कुमार ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस चोरों की तलाश में जुटी हुई है।

error: Content is protected !!