रॉयल स्टार न्यूज : अलीगढ़ और गभाना क्षेत्र से इस समय की प्रमुख खबरें...

जर्जर सड़कों को दुरूस्त कराने की मांग को लेकर लोनिवि राज्यमंत्री को दिया ज्ञापन

गभाना। बरौली विधानसभा क्षेत्र में तमाम संपर्क मार्गों समेत विभिन्न सड़कों को दुरूस्त कराने की मांग करते हुए भाजपा मंडल अध्यक्ष विपिन कुमार सिंह ने लोक निर्माण विभाग राज्य मंत्री बृजेश कुमार सिंह को एक ज्ञापन दिया है। राज्यमंत्री क्षेत्र के गांव अमृतपुर स्थित एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आए थे।

भाजपा के गभाना मंडल अध्यक्ष विपिन कुमार सिंह ने राज्यमंत्री को दिए ज्ञापन में बताया हाल में गभाना से टमकौलीवाया बरौली, खैर रोड से चांदनेर वाया थानपुर, खैर-सोमना मार्ग पर फ्लाईओवर के नीचे सर्विस रोड समेत क्षेत्र में विभिन्न गांवों के संपर्क की सड़कें जर्जर हालत में पहुंच चुकी हैं। जिससे राहगीरव ग्रामीणों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने आमजन की समस्याओं को देखते हुए जर्जर सड़कों को दुरूस्त कराने की मांग की है। जिस पर राज्य मंत्री ने विभागीय अधिकारियों को सड़कों के डांबरीकरण कराने के निर्देश दिए हैं।

error: Content is protected !!