गभाना के श्री लक्ष्मीराज इंटर कॉलेज में मेधावी छात्रों को किया गया पुरस्कृत
गभाना। कस्बा के श्री लक्ष्मीराज इंटर कॉलेज में मंगलवार को एक समारोह के मध्य यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट व हाईस्कूल की परीक्षा में जिले में आठवां स्थान लाने वाली छात्रा समेत कॉलेज टॉप करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ कस्बा के समाजसेवी व कॉलेज के पुरातन छात्र अरून मित्तल, अनिल मित्तल व प्रधानाचार्य डॉ. विजेंद्र कुमार शर्मा ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
इस मौके पर अरून मित्तल ने कहा कि मेधावी अपनी अलग पहचान बनाते हैं। उनके लिए दुनिया में कुछ भी नामुमकिन नहीं है। मेहनत के साथ पढ़ाई करने वाले छात्र अपने मुकाम तक जरूर पहुंचते हैं। उन्होंने कहा कि छात्र अपना लक्ष्य बनाकर कार्य करते हुए अपने माता-पिता, परिवार व शिक्षकों के सपनों को साकार करें। छात्र-छात्राओं की सफलता में शिक्षक व अभिभावक की भी बड़ी जिम्मेदारी होती है। उन्होंने कहा कि अगर छात्र जीवन में ही इनके अंदर प्रतियोगिता के साथ ही सामाजिक सोच पैदा किया जाए तो यहीं विद्यार्थी आने वाले समय में देश का नाम पूरी तरह से रोशन करेंगे। अनुशासन और कठिन परिश्रम ही सफलता का मूलमंत्र होता है। उन्होंने कॉलेज के अनुशासन व शिक्षण कार्य की जमकर सराहना करते हुए कहा कि उन्हें पूरी उम्मीद है कि अगले वर्ष आने वाले परीक्षा परिणाम में कॉलेज के छात्र जनपद ही नहीं बल्कि प्रदेश में भी अपना स्थान बनाएगा।इस मौके पर जनपद में आठवां स्थान प्राप्त करने वाली कॉलेज की हाईस्कूल की छात्रा दीपा शर्मा के अलावा कॉलेज में दूसरा स्थान लाने वाले ललित, तृतीय स्थान लाने वाली कृष्णा तथा इंटरमीडिएट में कॉलेज टॉप करने वाली भावना, पल्लवी व पूजा को स्मृति चिन्ह, प्रशस्ति पत्र व मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया। इस दौरान समाजसेवी अरून मित्तल ने कॉलेज में छात्राओं को शीतल जल पीने के लिए वाटर कूलर दान किया। कार्यक्रम का सफल संचालन गरिमा सिंह ने किया, जबकि प्रधानाचार्य डाॅ. विजेंद्र कुमार शर्मा ने काॅलेज की प्रगति आख्या प्रस्तुत करते हुए आगंतुकों का आभार जताया। इस मौके अखिलेश मिश्रा, उदयवीर सिंह, हिमांशु यदुवंशी, राकेश मिश्रा, अनिल शर्मा, सरनाम सिंह, साधना सिंह, सीमा सिंह, देव प्रभा, मीनू सिंह, साहब सिंह, हुकम सिंह, बृजेश चौधरी, राधेश्याम सिंह आदि मौजूद रहे।
——–