विश्व किडनी दिवस पर पेंटिंग बनाकर दिया संदेश
इगलास। विश्व किडनी दिवस पर सत्य कृष्णांजलि पब्लिक स्कूल में पेंटिंग के माध्यम से नशा मुक्ति के लिए स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों द्वारा विभिन्न तरह के पोस्टर तैयार करके लोगों को जागरूक किया। पेंटिंग के बाद विद्यार्थियों ने नशा मुक्त राष्ट्र की स्थापना का संकल्प भी लिया। विद्यार्थियों ने संदेश दिया कि धूम्रपान, नशाखोरी मानव शरीर के लिए ही नहीं बल्कि पूरे मानव समाज के लिए घातक है।
कार्यक्रम में परोपकार संस्था के अध्यक्ष जतन चौधरी ने संबोधित करते हुए कहा कि हमारे देश में प्रत्येक वर्ष करीब दो लाख लोग किडनी से संबंधित बीमारियों के शिकार होते हैं। किडनी की सेहत के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से विश्व किडनी दिवस मनाया जाता है। बीमारियों से बचने के लिए एवं स्वस्थ जीवन जीने के लिए नशा मुक्त रहना होगा। इस अवसर पर प्रबंधक देवेंद्र सिंह, गगन शर्मा, विवेक शर्मा, प्रवीन, कुमार, सार्थक, हिमांशु, चारू शर्मा, वैष्णवी, तनवी, राधा, लक्ष्मी, काजल, महिमा, रितिका आदि थे।