रॉयल स्टार न्यूज : अलीगढ़ और गभाना क्षेत्र से इस समय की प्रमुख खबरें...

एमएलसी ऋषिपाल सिंह ने किया विकास कार्याें का लोकार्पण

इगलास। अलीगढ़-हाथरस एमएलसी चौधरी ऋषिपाल सिंह ने गुरुवार को विधान परिषद क्षेत्र के इगलास विधानसभा में अलग-अलग स्थानों पर कराए गए करीब तीन करोड़ की लागत के विकास कार्यों का लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार सबका साथ-सबका विकास और सबका विश्वास की नीति पर काम कर रही है। मंगलायतन विश्वविद्यालय पर बनाए गए यात्री प्रतीक्षालय के लोकार्पण के दौरान प्रो. आरके शर्मा ने पटका पहनाकर एमएलसी का स्वागत किया।

एमएलसी ने गांव अासना में पूर्व मंत्री चौधरी राजेंद्र सिंह स्मृति द्वार, गांव कारेका सादूपुरा, सासनी रोड, गांव मई, इगलास के लक्ष्मी नगर, गांव नयाबास, गांव अलीपुरा धनधरिया, गांव टमोटिया, गांव गोविंदपुर फगोई में इंटरलाकिंग सड़क, कोहन ग्राम में मुख्य मार्ग पर महाराज सूरजमल स्मृति द्वार, मंगलायतन विश्वविद्यालय पर यात्री प्रतीक्षालय, नगला कन्नू में राजा महेंद्र प्रताप सिंह स्मृति द्वार, नगला दरबर में सीसी सड़क, नगला बिरखू में बलिदानी चौधरी नरेश सिनसिनवार द्वार का लोकार्पण किया। इस अवसर पर तपेश चौधरी, संजय चौधरी, ज्ञानू शर्मा, सुमित अग्रवाल, सीपी चौधरी, अमित चौधरी, श्याम छौंकर, रिंकू, डिगंबर, बबलू चौधरी, सोनू चौधरी, ताराचंद उपाध्याय आदि थे।

error: Content is protected !!