आग का गोला बनी चलती बाइक
इगलास। कस्बा में अलीगढ़ रोड पर बिजली घर के समीप रविवार की दोपहर चलती बाइक आग का गोला बन गई। बाइक चालक बाल-बाल बच गया।
रविवार को दोपहर करीब एक बजे थाना गौंडा क्षेत्र के गांव रनिहाल निवासी हीरालाल पुत्र होतीलाल कस्बा से गांव जा रहा था। बिजली घर के समीप अचानक आग लगने की गंध आई। बाइक के इंजन से धुआं निकलना शुरू हो गया। उसने तुरंत बाइक रोक दी और देखते ही देखते बाइक आग का गोला बन गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत आग बुझाने का प्रयास किया। सूचना पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी मौके पर पहुंच गई। आग बुझाए जाने तक बाइक जलकर राख हो चुकी थी। संभावना है कि बाइक के इंजन में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी होगी। लोगों का कहना है कि भीषण गर्मी के कारण भी ऐसी घटनाएं हो रही है।