वीरपुरा में महाराणा प्रताप की जयंती पर भाकियू भानू गुट ने लगवाया रक्तदान शिविर
गभाना। क्षेत्र के गांव वीरपुरा स्थित तुलसी सीड्स पर गुरुवार को वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की 484 वीं जयंती पर भारतीय किसान यूनियन (भानू गुट) के तत्वावधान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने पहुंचकर रक्तदान किया।
शिविर का शुभारंभ भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठा. भानू प्रताप सिंह ने फीता काटकर किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि दूसरों के जीवन की रक्षा करना सबसे बड़ा मानव धर्म व सच्ची सेवा है। कभी-कभी पैसा किसी की जान नहीं बचा सकता, लेकिन दान किया रक्त जरूरमंद की जान जरूर बचा सकता हैं। उन्होंने कहा कि आज धर्म की रक्षा के लिए हर सुख का त्याग करने वाले उस अमर बलिदानी की जयंती है, जिनका नाम सुनकर आज भी भुजाएं खुद से फड़क उठती हैं। महाराण प्रताप को राजपूत वीरता, शिष्टता और दृढ़ता की एक मिशाल माना जाता है। वह मुगलों के खिलाफ युद्ध लड़ने वाले अकेले योद्धा थे। उन्होंने स्वयं के लाभ के लिए कभी किसी के आगे हार नहीं मानी। हमें ऐसे महान योद्धा के पद चिन्हों पर चलकर समाज व राष्ट्र सेवा के लिए आगे आना चाहिए।
युवा जिलाध्यक्ष कृष्णा ठाकुर ने कहा कि महाराणा प्रताप वीर शिरोमणि होने के साथ ही राष्ट्रीय स्वाभिमान के प्रतीक है। उन्होंने स्वाभिमान को जिंदा रखा, घास की रोटी खाई लेकिन कभी भी मुगल साम्राज्य के सामने अपना सिर नहीं झुकाया। बल्कि अकबर की सेना उनके सामने युद्ध करने से घबराती थी।प्रदेश महामंत्री गोविल सिंह जादौंन ने कहा कि महाराण प्रताप का नाम वीरता और वचन वचन की एक अद्भुत मिसाल है। उन्होंने अपने जीवन में कठिन संघर्ष करके देश वासियों को मुगलों के जुल्मों से मुक्ति दिलवाने का काम किया। ऐसे महापुरूषों के त्याग और बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता है। यदि महाराणा प्रताप न होते तो हिंदुस्तान भी न होता। शिविर में 65 लोगों ने बढ़-चढ़कर सहभागिता निभाते हुए रक्तदान किया। जिन्हें संगठन की ओर से माला पहनाकर व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
शिविर में जिला अस्पताल ब्लड बैंक की टीम के अलावा सत्यमन मानव सेवा संस्था के अध्यक्ष अजय सिंह, प्रदेश महामंत्री ठा. ओमपाल सिंह, पप्पू सिंह अध्यापक, धीरज ठाकुर, रोहित ठाकुर, अरूण सिंह एडवोकेट, विकास सिंह, पुरुषोत्तम सिंह, सुधीर ठाकुर, राजू ठाकुर, वीरपाल सिंह यादव, राहुल ठाकुर, मनोज कौशिक, गोपाल बघेल, विक्की चौहान, गणेश ठाकुर, लता अग्रवाल, पिंकी ठाकुर, डॉली चौधरी, लवी ठाकुर, बुधपाल सिंह, कल्याण सिंह, हरेंद्र तिवारी, चीकू ठाकुर, अनुज ठाकुर, मनोज ठाकुर, विजय सिंह भदौरिया, देववृत सिंह चौहान, अक्षय प्रताप सिंह, लव शर्मा, पंकज चौधरी, जय चौहान, रामू पंडित, प्रवीण शर्मा, राकेश ठाकुर पार्षद, संजय सिंह, अजीतपाल राघव, श्रीपाल चौहान, अनुराग प्रधान , खैम सिंह राघव, टीपी जादौन आदि का सहयोग रहा।