रॉयल स्टार न्यूज : अलीगढ़ और गभाना क्षेत्र से इस समय की प्रमुख खबरें...

संपूर्ण समाधान दिवस के बाद किया पौधरोपण

इगलास। माह के प्रथम शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन तहसील सभागार में हुआ। इस दौरान एसडीएम शाश्वत त्रिपुरारी व विधायक राजकुमार सहयोगी ने अधिकारियों के साथ शिकायतें सुनीं। एसडीएम व विधायक ने शिकायत सुनते हुए संबंधित अधिकारियों को तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दिए। शिकायतों में बिजली, पानी, सड़क, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसी मुख्य समस्याएं शामिल थीं। जिसमें सबसे अधिक राजस्व विभाग की शिकायतें थी। कुल 83 शिकायतों में से 29 का मौके पर निस्तारण किया गया। शेष शिकायतों का निष्पक्ष और तार्किक तरीके से विश्लेषण करके समाधान का आश्वासन दिया गया। इस दौरान विधायक व अधिकारियों ने पर्यावरण संरक्षण के लिए पौध रोपण कर हरित प्रकृति को बनाए रखने का संदेश भी दिया गया। एसडीएम ने बताया कि 200 पौधे रोपित किए हैं।

error: Content is protected !!