रॉयल स्टार न्यूज : अलीगढ़ और गभाना क्षेत्र से इस समय की प्रमुख खबरें...

पुलिस ने चोरी की बाइक समेत एक चोर को दबोचा

इगलास। थाना पुलिस ने चोरी की बाइक समेत एक चोर को दबोच लिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

इंस्पेक्टर सुरेंद्र कुमार पांडेय ने बताया कि पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान मुरसान तिराहे से वीरी सिंह पुत्र ज्ञान सिंह निवासी नगला सीताराम को पकड़ा लिया। इसके कब्जे से चोरी की बाइक बरामद हुई है। वह बाइक को बेचने की फिराक में था। इंस्पेक्टर ने बताया कि पकड़े गए आरोपी के खिलाफ थाना सिविल लाइन में भी एनडीपीएस एक्ट, आर्म्स एक्ट व चोरी के मुकदमे दर्ज हैं।

error: Content is protected !!