इगलास में पत्रकार सम्मेलन कल
इगलास। हिंदी पत्रकारिता दिवस के उपलक्ष्य में गुरुवार को हरपाल नगर स्थित ब्रह्माकुमारीज के सहज राजयोग प्रशिक्षण केंद्र पर पत्रकार सम्मेलन का आयोजन होगा। कार्यक्रम के संबंध में जानकारी देते हुए बीके शांता बहन ने बताया कि वर्तमान समय में पत्रकारिता के क्षेत्र में तमाम चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। मीडिया से संबंधित चुनौतियों के साथ परिवार को उचित समय देना, समाज की विकृतियों को उजागर करके अच्छाइयों को प्रोत्साहन देने के लिए पर्याप्त ऊर्जा आध्यात्मिक सशक्तिकरण से संभव है। सेमिनार का विषय आध्यात्मिक सशक्तिकरण द्वारा स्वस्थ एवं समृद्ध समाज – मीडिया की भूमिका रखा गया है। कार्यक्रम का शुभारंभ मंगलायतन विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. पीके दशोरा करेंगे। मुख्य वक्ता ब्रह्माकुमारीज के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुशांत होंगे। उन्होंने सभी पत्रकारों से कार्यक्रम में पहुंचने की अपील की है।