रॉयल स्टार न्यूज : अलीगढ़ और गभाना क्षेत्र से इस समय की प्रमुख खबरें...

हाईवे पर कार में रोडवेज बस ने मारी टक्कर, चार लोग हुए घायल

गभाना। हाईवे पर बरौली मोड़ के पास कार में रोडवेज बस ने टक्कर मार दी। हादसे में कार सवार चार लोग घायल हो गए। जिन्हें उपचार को अलीगढ़ के एक निजी अस्पताल मेें भर्ती कराया है।

मिली जानकारी के अनुसार देहलीगेट के बारहद्वारी निवासी यश गोयल मंगलवार सुबह परिजनों के साथ कार से बुलंदशहर के गुलाहवटी स्थित अपनी रिश्तेदारी से अलीगढ़ लौट रहे थे। कार को राजेश कुमार चला रहे थे। जैसे ही उनकी कार हाईवे बाईपास पर बरौली मोड़ के पास पहुंची तभी सामने से विपरीत दिशा में आ रही रोडवेज बस ने उनकी कार में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। जबकि कार में सवार यश गोयल, राजेश के अलावा अनीता गोयल व भूमिका गोयल घायल हो गए। जिन्हें उपचार को अलीगढ़ के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं हादसे के बाद आरोपी चालक बस को लेकर मौके से भाग गया।

error: Content is protected !!