इगलास में अवैध आइसक्रीम फैक्टी पर एसडीएम ने मारा छापा
इगलास। बृहस्पतिवार को एसडीएम ने खाद्य एवं सुरक्षा अधिकारी को साथ लेकर कस्बा में संचालित अबैधानिक आइस फैक्टरी पर छापा मारने के साथ ही सेंपल लेकर जांच के लिए प्रयोगशाला भिजवाएं हैं। इसके साथ ही फैक्टरी संचालक के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई करने के निर्देश खाद्य एवं सुरक्षा अधिकारी को दिये हैं।
एसडीएम महिमा राजपूत ने बताया कि कस्बा में अबैध रुप से संचालित आइस फैक्टरियों में जन-जीवन के साथ खिलबाड़ कर बनाई जा रही आइसक्रीम को लेकर खाद्य सुरक्षा अधिकारी शिवनाथ यादव के साथ छापेमारी कार्रवाई की। सबसे पहले ने सीधे बृहस्पति वाली पैंठ में एक दुकान पर यहां पर एक ब्रांडेट कंपनी की आइसक्रीम बेची जा रही थी। इसके बाद वे कोतवाली से थोड़ा आगे मथुरा रोड पारस आइसक्रीम बनाने वाली फैक्टरी पर पहुंची। यहां पर मानकों की अनदेखी करके आइसक्रीम का निर्माण होता हुआ पाया गया। यहां से जांच के लिए सेंपल लिए, इसके साथ ही फैक्टरी संचालक से लाइसेंस मांगा तो मौके पर वहां नहीं दिखा सका। फैक्टरी को मौके पर ही सील करा दिया गया हैं। उधर छापे के दौरान कुछ तमाशबीनों ने बताया कि अभी कुछ समय पूर्व ही खाद्य सुरक्षाधिकारी यहां पर आए थे, क्यों आए थे क्या करके गए ? साथ ही जब खाद्य एवंरिक्षाधिकारी की पोस्टिंग तहसील हैडक्वाटर पर है तो फिर मुख्यालय पर न रह करके जिला मुख्यालय पर क्यों रहतें हैं। यह प्रश्न अनुतरित रहे हांलाकि एसडीएम ने कहा कि वह जांच कराएंगी तथा जिलाधिकारी के संज्ञान में भी लाएंगी, सत्यता क्या है तदनुसार कार्रवाई होगी।