एलबीके स्कूल में सात दिवसीय समरकैंप का रंगारंग कार्यक्रम के साथ हुआ समापन
इगलास। एलबीके पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में चल रहे सात दिवसीय समर कैंप का रंगारंग कार्यक्रमों के साथ समापन हुआ। जिसमें प्रतिभागियों की कला कौशल की क्षमता का आकलन कर सम्मानित किया गया। कैंप में प्रतिदिन योगाभ्यास, नृत्य, स्केटिंग, हस्तकला, शिल्प कला, तैराकी, साइकिल रेस आदि का प्रशिक्षण कुशल प्रशिक्षकों द्वारा दिया गया। विद्यार्थियों के चेहरे की मुस्कान समर कैंप के बीते पलों को ताजा कर रही थी जब उनके द्वारा कलात्मक एवं क्रियात्मक कार्यों की सराहना की गई। कैंप के अंतिम दिन बच्चे मस्ती करते भी नजर आए तथा आइसक्रीम व ठंडे पेय पदार्थो का भरपूर आनंद लिया।
प्रियंका अग्रवाल ने श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करते हुए प्रशस्ति पत्र व प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। प्रधानाचार्या रुबीना शाहीन ने कहा कि मानव जीवन भर कुछ न कुछ सीखता रहता है, प्रकृति भी हमें नित्य नई सीख देती रहती है, अपने आप में छिपी प्रतिभा को जगाना जीवन का उद्देश्य होना चाहिए। इस अवसर पर नीतू तोमर, अंजलि वशिष्ठ, ममता गावर, रितु गोड़, सीमा मिश्रा, नूतन मित्तल आदि का सहयोग रहा।