घौरोठ में कलश यात्रा के साथ श्रीमद्भागवत कथा का हुआ शुभारंभ
गभाना। क्षेत्र के गांव घौरोठ में गुरुवार से श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ हो गया। कथा से पूर्व श्रद्धालुओं ने भव्य कलश यात्रा निकाली। इस दौरान महिलाएं व युवतियां पीत वस्त्र धारण कर सिर पर कलश रखकर मंगल गीत गाती हुई चल रही थी। वहीं श्रद्धालु बैंडबाजों की मधुर धुनों पर झूमते-नाचते हुए चल रहे थे। जिससे पूरा गांव भक्तिमय हो गया। गांव में कलश यात्रा के भ्रमण के दौरान कई स्थानों पर ग्रामीणों पुष्पवर्षा कर जोरदार स्वागत किया। कथा स्थल पर पहुंच कर यात्रा ने विश्राम लिया। कथा के पहले दिन बाल व्यास विदुषी वैष्णवी ने श्रद्धालुओं को कथा के महत्वता के बारे में अवगत कराया। उन्होंने कहा कि विश्व की सभी कथाओं में भागवत कथा को श्रेष्ठ मना गया है। जिस स्थान पर इस कथा का आयोजन होता है, वो स्थान तीर्थ धाम बन जाता है। इसका सुनने एवं आयोजन कराने का सौभाग्य भी प्रभु प्रेमियों को ही मिलता है। कथा के श्रवण से जन्म जन्मांतरों के पापों से मुक्ति मिल जाती है। इसलिए सात दिन तक चलने वाली इस पवित्र कथा को श्रवण करके जीवन को सुधारने का मौका हाथ से नहीं जाने देना चाहिए। आयोजन में बबलू शर्मा, प्रदीप कुमार, अंगद सिंह, गुलशन, तन्नु बाबू, रामप्रकाश, हरिकेश, यश आदि का सहयोग रहा।