एसएसपी ने इंस्पेक्टरों के कार्यक्षेत्रों में किया फेरबदल, गजेंद्र इंस्पेक्टर गभाना व देवेंद्र बने इंस्पेक्टर इगलास
अलीगढ़। एसएसपी संजीव सुमन ने बुधवार को कई इंस्पेक्टरों के कार्यक्षेत्रों में फेरबदल किया है।
बता कि पिछले दिनों गभाना, इगलास व गांधीपार्क थानों में तैनात इंस्पेक्टरों को कार्यों में शिथिलता बरतने, शिकायत पाए जाने व लापरवाही बरतने पर लाइन हाजिर कर दिया था। जिसके बाद चुनाव आदर्श आचार संहिता लागू होने के चलते तीनों थानों में इंस्पेक्टर के पद खाली चल रहे थे। बुधवार को एसएसपी ने अपने पीआरओ के पद से इंस्पेक्टर देवेंद्र को इंस्पेक्टर इगलास, इंस्पेक्टर गजेंद्र सिंह को साइवर क्राइम थाना से इंस्पेक्टर गभाना, इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार सिंह को चुनाव कार्यालय से इंस्पेक्टर चंडौस, इंस्पेक्टर दिनेश कुमार सिसौदिया को इंस्पेक्टर चंडौस से इंस्पेक्टर खैर व उपनिरीक्षक शिव प्रसाद को चौकी प्रभारी जलालपुर थाना सिविल लाइन से थानाध्यक्ष गांधीपार्क बनाया है।