रॉयल स्टार न्यूज : अलीगढ़ और गभाना क्षेत्र से इस समय की प्रमुख खबरें...

मंगलायतन विश्वविद्यालय में चार जुलाई को आयोजित होगा दसवां दीक्षांत समारोह

-दीक्षांत समारोह में 2218 विद्यार्थियों को डिग्री, 11 को स्वर्ण व 12 को रजत पदक मिलेंगे

इगलास। मंगलायतन विश्वविद्यालय दसवां दीक्षांत समारोह आयोजित करने जा रहा है। यह महत्वपूर्ण कार्यक्रम विश्वविद्यालय के विकास और छात्रों की उपलब्धियों का उत्सव होगा। समारोह में विभिन्न शैक्षणिक कार्यक्रमों से स्नातक एवं स्नातकोत्तर करने वाले विद्यार्थियों को डिग्री प्रदान की जाएगी। यह दीक्षांत समारोह विश्वविद्यालय के शिक्षाविदों और समाज के प्रति प्रतिबद्धता का भी प्रतिबिंब होगा। दीक्षांत समारोह के मुख्य अतिथि भूतपूर्व सेनाध्यक्ष जनरल (डा.) विजय कुमार सिंह होंगे। इनके अलावा विश्वविद्यालय के कुलाधिपति व प्रख्यात पत्रकार, शिक्षाविद अच्युतानंद मिश्र, चेयरमैन हेमंत गोयल, स्वामी ऋषिराज जी महाराज भी कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। आयोजन चार जुलाई को सुबह 10ः30 बजे से विश्वविद्यालय के मुख्य सभागार में होगा। इस दौरान मुख्य अतिथि विद्यार्थियों को पदक और डिग्रियां प्रदान करेंगे।

मंगलायतन विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. पीके दशोरा ने बताया कि दीक्षांत समारोह में 2218 विद्यार्थियों को डिग्रियां प्रदान की जाएंगी। इनमें 11 विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक और 12 विद्यार्थियों को रजत पदक प्रदान किए जाएंगे। साथ ही 37 शोधार्थियों को पीएचडी की उपाधि दी जाएगी। वहीं प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले सात एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले आठ विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाएगा। कुलपति ने बताया कि मंगलायतन विश्वविद्यालय उच्च शिक्षा के क्षेत्र में प्रगति के पथ पर नई ऊंचाइयों को छू रहा है। हम उच्च कोटि की शिक्षा एवं विद्यार्थियों के चहुंमुखी विकास के लिए कृत संकल्पित है। दीक्षांत समारोह का लाइव प्रसारण विश्वविद्यालय के सोशल मीडिया पेज फेसबुक व यू-ट्यूब पर भी किया जाएगा।

error: Content is protected !!