रॉयल स्टार न्यूज : अलीगढ़ और गभाना क्षेत्र से इस समय की प्रमुख खबरें...

गैंगस्टर एक्ट में वांछित आरोपी को किया गिरफ्तार, भेजा जेल

गभाना। थाना पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के मामले में वांछित चल रहे एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपी के खिलाफ चंडौस थाना में गैंगस्टर एक्ट का मुकदमा दर्ज है।

इंस्पेक्टर गभाना सुधीर कुमार के अनुसार थाना चंडौस में गैंगस्टर एक्ट का मुकदमा चल रहा है। जिसकी विवेचना थाना गभाना से उनके द्वारा की जा रही हैं। मामले में चंडौस के गांव बहारपुर निवासी रवि कुमार सूर्यवंशी पुत्र शिवचरण काफी समय से वांछित चल रहा था। मंगलवार को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आरोपी के घर पर दबिश देते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया जिसे जेल भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि पकड़े गए आराेपी चंडौस थाना में डकैती समेत कई संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज हैं।

error: Content is protected !!