भैंस को जहर देकर मारा, ग्रामीणों ने आरोपी पकड़कर धुना
- आरोपी के कब्जे से सल्फास की गोली, दो छुरा बरामद, पुलिस ने भेजा जेल
गभाना। क्षेत्र के गांव कौरह रूस्तमपुर में किसान की भैंस को एक युवक ने जहर देकर मार दिया। ग्रामीणों ने आरोपी को मौके से पकड़कर जमकर धुनाई करते हुए पुलिस के हवाले कर दिया। आरोपी के कब्जे से सल्फास की गोली, दो छुरा बरामद हुए हैं। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
कौरह रूस्तमपुर निवासी किसान रवींद्र पाल सिंह ने दर्ज कराई रिपोर्ट में कि गुरुवार सुबह वह अपने खेतों पर काम कर रहा था। वहीं पास में एक पेड़ के नीचे उसके पशु बंधे हुए थे। इसी बीच एक युवक उसके पशुओं के पास आ गया और जेब में से जहर निकालकर भैंस को खिला दिया। शक होने पर उसने अन्य ग्रामीणों को मौके पर बुला लिया और आरोपी को पकड़ लिया। ग्रामीणों ने आरोपी की जमकर धुनाई करते हुए पुलिस के हवाले कर दिया। इसी दौरान उसकी दुधारू भैंस ने दम तोड़ दिया। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम अर्जुन पुत्र भगवानदास निवासी लोहा मंडी आगरा बताया। तलाशी में उसके पास से सल्फास की गोलियां व दो छुरा बरामद हुए है। पीड़ित के अनुसार कुछ दिन पूर्व भी आरोपी ने उसकी दो भैंसों को विषाक्त पदार्थ देकर मार दिया है। एसएसआई केपी सिंह ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।