किशोरी काे बहला-फुसलाकर ले गया युवक, परिजनों से की गाली-गलौज
गभाना। थाना क्षेत्र के एक गांव में मंदिर गई 15 वर्षीय किशोरी को गांव ही एक युवक बहला-फुलसलाकर ले गया। किशोरी के भाई ने थाना में आरोपी व उसके परिजनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने किशोरी को बरामद कर लिया है।
थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि विगत चार जून की शाम को उसकी 15 वर्षीय बहन मंदिर गई थी। जहां से गांव का ही शनि उर्फ नरेंद्र उसकी बहन को बहला-फुसलाकर भगा ले गया। बहन को ले जाते हुए अन्य लोगों ने भी आरोपी को देखा। आरोप है कि जब परिजन आरोपी के घर शिकायत लेकर पहुंचे तो उसके पिता प्रेमपाल, नरसी, पिंटा व अन्य लोगों ने गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी। इंस्पेक्टर गजेंद्र सिंह ने बताया कि मामले में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। पुलिस ने किशोरी को बरामद कर लिया गया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।