नगला बीरिया में दो पक्षों में जमकर हुई मारपीट व पथराव
-दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर जानलेवा हमला करने का आरोप लगाते हुए दर्ज कराई रिपोर्ट
गभाना। थाना क्षेत्र के गांव नगला बीरिया में दो पक्षों में जमकर मारपीट व पथराव हो गया। जिसमें दोनों पक्षों से सात लोग घायल हो गए। पुलिस ने घायलों का डॉक्टरी परीक्षण कराया है। मामले में दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर जानलेवा हमला करने का आरोप लगाते हुए थाना में मुकदमा दर्ज कराए हैं।
एक पक्ष के देवीशरन पुत्र राजेंद्र सिंह ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि वह बुधवार शाम को अपने खेतों पर पानी लगाने के लिए ट्यूबल पर गया था। जहां पर लाइट न आने पर वह डालचंद के खेत पर लगे ट्रांसफार्मर पर देखने गया तो उसके ट्यूबल के तार कटे हुए पड़े थे। पता किया तो उसके तार को डालचंद ने काट दिया है। जब वह अपने भतीजे सूरज के साथ डालचंद के यहां पर शिकायत लेकर पहुंचे तो वह कहने लगा कि ट्रांसफार्मर मेरे खेत में लगा हुआ है। मुझे कनेक्शन काटने से कोई नहीं रोक सकता है। जिस पर उन्होंने कानूनी कार्रवाई की बात कही। तभी अर्जुन उर्फ हंसा, अंकित, मनोज, सोनू, भारत, दीपक आदि लोग उग्र होकर लाठी-डंडे व तमंचा से उसके व भतीजे के साथ मारपीट करने लगे। आरोप है कि डालचंद ने जान से मारने की नीयत से उसके ऊपर तमंचा से फायर किया लेकिन मिस हो गया। आरोपी दोनों को मरा हुआ समझकर छोड़कर भाग गए।
वहीं दूसरे पक्ष से रमेश चंद्र पुत्र लाखन सिंह ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि वह बुधवार की शाम को घर के बाहर बैठा था। तभी गांव के मिन्नू उर्फ मुकेश, देवीशरण, प्रमोद, प्रवीन, सेठी उर्फ सुरेश, कपिल, सूरत उर्फ चेता, सूरज, अतुल, दीपक, विकास, सतीश, कैलाश, ऊषा देवी, राजकुमारी, रनिया देवी आदि हाथों में लाठी-डंडे, सरिया व तमंचा लेकर आ गए और कहने लगे कि तेरे बेटे ने हमारे खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। अब तुझे देखेंगे। आरोप है कि इसी दौरान मुनेश ने जान से मारने की नीयत से उसके ऊपर फायर कर दिया। जिसमें वह बाल-बाल बच गया। शोर-शराबा पर गांव के डालचंद, अंकित, भारत, कुमरजीत आदि लोग आ गए तो अारोपियों ने उनके साथ भी लाठी-डंडों से मारपीट करते हुए घायल कर दिया। आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। एसएसआई केपी सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।