जीटी रोड पर टेंपो अनियंत्रित होकर पलटा, महिला समेत तीन लोग घायल
गभाना। क्षेत्र में भुकरावली पर जीटी रोड पर हो रहे गढ्ढों को बचाने के प्रयास में सवारियाें से भरा टेंपा अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में टेंपो में सवार एक महिला समेत तीन लोग घायल हो गए। जिन्हें ग्रामीणों ने उपचार को निजी अस्पताल में भर्ती करा दिया।
मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को एक टेंपो गभाना से सवारियां लेकर अलीगढ़ जा रहा था। जैसे ही टेंपो क्षेत्र में गांव भुकरावली के पास पहुंचा। तभी जीटी रोड पर हो रहे जलभराव व गड्ढों के चलते किसी वाहन को बचाने के प्रयास में टेंपो अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में टेंपो में सवार एक महिला समेत तीन लोग घायल हो गए। घटना के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर एकत्रित हो गए। ग्रामीणों ने टेंपो को सीधा करने के साथ ही घायलों को अलीगढ़ के निजी अस्पताल में भर्ती करा दिया। ग्रामीणों के अनुसार काफी समय से जीटी रोड बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुआ पड़ा है। जिसके चलते प्रतिदिन तीन से चार हादसे होते रहते हैं। कई बार उच्चाधिकारियों से शिकायत भी की जा चुकी हैं, लेकिन समस्या का कोई समाधान नहीं हो सका है।्र