नौकरी के नाम पर फूफा के भांजे ने ठगे दस लाख रुपये, रिपोर्ट दर्ज
इगलास। कोतवाली के गांव खिराबर मजरा कारस निवासी एक युवक से नौकरी लगाने के नाम पर फूफा के भांजे ने दस लाख की ठगी कर ली। पीड़ित ने थाना में कोर्ट के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज कराई है।
खिराबर मजरा कारस निवासी रवि कुमार पुत्र हाकिम ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि उसने इंटरमीडिएट की परीक्षा पास करने के बाद फूफा नबाब सिंह निवासी फोजूआका थाना टप्पल के घर पर उनके भांजे संदीप कुमार पुत्र सत्यवीर सिंह से 18 अगस्त 2019 को मुलाकात हुई। संदीप ने बात करते हुए कहा कि उसकी आर्मी भर्ती बोर्ड में जुगाड़ है। रवि कुमार को ऑफर देते हुए कहा कि जब नौकरी लग जाए तो पांच लाख रुपए देने होंगे। इसके बाद उसने बीस हजार नकद तथा अस्सी हजार गूगल पे से संदीप के खाते में डाल दिए। इसके बाद 08 नबंवर 2019 को पचास हजार नकद तथा पचास हजार गूगल पे से खाते में खाते में ले लिए। आर्मी पब्लिक स्कूल जयपुर का एडमिट कार्ड दिखाकर मांग की तो दो लाख रुपए 24 नबंवर 2019 को केसीसी ऋण लेकर दे दिये। इस प्रकार से कई किश्तों में उससे दस लाख रुपए की ठगी कर ली, लेकिन कोई नौकरी भी नहीं लगवाई। नौकरी न लगने जब रुपए मांगे तो रुपए भी नहीं लौटाए। परेशान होकर कोर्ट की शरण ली। इंस्पेक्टर ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है, पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।