रॉयल स्टार न्यूज : अलीगढ़ और गभाना क्षेत्र से इस समय की प्रमुख खबरें...

उत्तर प्रदेश संयुक्त सहकारी समिति कर्मचारी संघ की यूनियन की हुई बैठक संपन्न

जट्टारी। उत्तर प्रदेश संयुक्त सहकारी समिति कर्मचारी संघ अलीगढ की बैठक आयोजित हुई। बैठक में यूनियन के जिला अध्यक्ष नरेंद्र कुमार गौड़ ने बताया कि क्रय एजेंसी पीसीएफ अलीगढ़ द्वारा सहकारी समितियां से गेहूं व धान खरीद कराने के उपरांत विगत कई वर्षों से कमीशन, पल्लेदारी प्रशासनिक, हैंडलिंग चार्ज आदि का भुगतान नहीं किया गया है। जिसके संबंध में सभी उच्च अधिकारियों को अनेकों बार पत्राचार के माध्यम से अवगत करा दिया गया था। यूनियन के द्वारा दिनांक 6 जनवरी 2024 को ईमेल के द्वारा आयुक्त एवं निबंधक सहकारिता को भी अवगत कराया गया कि 15 दिन के अंदर समितियों का समस्त भुगतान अगर पीसीएफ द्वारा नहीं किया गया तो उच्च न्यायालय की शरण लेनी पड़ेगी। उसके उपरांत भी अब तक कोई भी कार्यवाही न होने के कारण मजबूरन यूनियन की बैठक में पीसीएफ से समितियों को भुगतान कराने हेतु माननीय उच्च न्यायालय में रिट याचिका दायर करने हेतु सर्व समिति से प्रस्ताव पास किया गया। बैठक की अध्यक्षता पूर्व सचिव अशोक शर्मा ने तथा संचालन सचिव कांची सिंह ने किया। बैठक में जिला उपाध्यक्ष नृपेंद्र कुमार वशिष्ठ, आरपी सिंह महामंत्री समेत संरक्षक ब्लॉक अध्यक्ष व पदाधिकारी मौजूद रहे।

——

error: Content is protected !!