रॉयल स्टार न्यूज : अलीगढ़ और गभाना क्षेत्र से इस समय की प्रमुख खबरें...

बाइक चोरी कर भाग रहे दो चोरों को ग्रामीणों ने पकड़ा, पुलिस ने भेजा जेल

गभाना। क्षेत्र के गांव कलुवा में बाइक चोरी कर भाग रहे दो शातिर चोरों को ग्रामीणों ने पीछा कर पकड़ लिया। ग्रामीणों ने चोरों की धुनाई करते हुए पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने बाइक स्वामी की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर चोरों को जेल भेज दिया है।

कलुवा के रहने वालेरामगोपाल ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि रविवार को घर में माता की झांकियां निकल रही थी। वह बाइक को घर के आगे खड़ा करके शोभायात्रा में शामिल होने के लिए चले गए। लौट कर आने पर उन्हें घर के आगे से बाइक गायब मिली, जिस पर उनके होश उड़ गए। तलाश करने पर पता चला कि दो युवक बाइक को चोरी कर भाग रहे हैं। शोर मचाने पर ग्रामीणों ने दोनों चोरों को पकड़ लिया और उनकी पिटाई करते हुए पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस पूछताछ में दोनों ने अपने नाम ओमवीर निवासी विधिपुर थाना अतरौली व सुनील निवासी रसूलपुर थाना लोधाबताया। पुलिस ने सोवमार को दोनों को जेल भेज दिया है।

 

error: Content is protected !!