रॉयल स्टार न्यूज : अलीगढ़ और गभाना क्षेत्र से इस समय की प्रमुख खबरें...

युवक ने फांसी के फंदे पर लटककर दी जान

लोधा। क्षेत्र के गांव ल्हौसरा में एक युवक ने गृहक्लेश के चलते फांसी के फंदे पर झूलकर अपनी जान दे दी। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।

ल्हौसरा निवासी 45 वर्षीय हरेंद्र सिंह पुत्र चित्रपाल सिंह ने किसी बात को लेकर शनिवार सुबह कमरे को बंद कर फांसी के फंदेपर झूलकर जीवनलीला समाप्त कर ली। काफी देर तक कमरा से कोई आहट न आने पर परिजनों को शक हुआ। उन्होंने कमरे में झांककर देखा तो हरेंद्र को फंदे पर लटका देख उनकी चीख निकल पड़ी। सूचना पाकर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने परिजनों की मदद से कमरे का दरवाजा तोड़कर शव को नीचे उतरवाकर पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया। हादसे के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मच गया। मृतक दो बच्चों के पिता थे।

error: Content is protected !!