रॉयल स्टार न्यूज : अलीगढ़ और गभाना क्षेत्र से इस समय की प्रमुख खबरें...

सोमना मोड़ पर खाना खाने आए युवक के साथ नामजदों ने की मारपीट, गंभीर घायल

गभाना। क्षेत्र में सोमना मोड़ स्थित होटल पर खाना खाने आए युवक को नामजदों ने लोहे की सरिया से पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। आरोपी युवक को मरा हुआ समझकर छोड़कर मौके से फरार हो गए। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।

सोमना निवासी यश कुमार राना के अनुसार शुक्रवार रात में उसका भाई भूपेंद्र कुमार राना सोमना मोड़ स्थित एक होटल पर खाना खाने के लिए जा रहा था। तभी रास्ते में बीच में एक कैंटर गाड़ी खड़ी हुई थी। भाई ने चालक आशिक से गाड़ी साइड में लगाने की बोल दिया। जिस पर चालक ने भाई को धमकी देते हुए गाड़ी को सड़क से नहीं हटाया। भाई होटल पर चला गया और खाना खाने लगा।

आरोप है कि चालक आशिक गाड़ी मालिक जमील खां समेत अन्य लोगों के साथ होटल पर आ गया और भाई के साथ लोहे की सरियासे मारपीट कर डाली। जिससे भाई बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ा। होटल स्वामी व अन्य लोगों के शोर मचाने पर आरोपी भाई को मरा हुआ समझकर मौके से भाग गए। इंस्पेक्टर गजेंद्र सिंह ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।

error: Content is protected !!