करंट की चपेट में आकर युवक की हुई मौत, मचा कोहराम
पिसावा। थाना क्षेत्र के गांव बझेड़ा में पंखे में उतरे करंट की चपेट में आकर एक युवक की मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। हादसे के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है।
मिली जानकारी के अनुसार बझेड़ा निवासी कन्हैयालाल (36) पुत्र देवकीनंदन किसान थे। शुक्रवार सुबह वह खेतों से काम करके घर लौटे। इस दौरान उन्होंने जैसे ही वह पंखा को पकड़ कर चालू करने लगे, इसी बीच पंखा में करंट उतरे करंट की चपेट में आ गए और अचेत होकर जमीन पर गिर पड़े। जानकारी होने पर परिजन उन्हें गंभीर हालत में उपचार को अलीगढ़ के जेएन मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे। जहां पर चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। हादसे के बाद परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल हो गया। मृतक तीन बच्चों के पिता थे।