नहाने आया युवक नहर में डूबा, तलाश जारी
अलीगढ़। पिसावा थाना क्षेत्र के गांव शादीपुर के पास गुजर रही नहर में नहाने आया युवक डूब गया। इलाका पुलिस व ग्रामीण युवक की तलाश में जुटे हुए हैं, लेकिन देर शाम तक युवक कोई पता नहीं चल सका है।मिली जानकारी के अनुसार टप्पल क्षेत्र के गांव बूढ़ाका निवासी 18 वर्षीय रिंकू पुत्र धर्मवीर शुक्रवार को अपने तयेरे भाई लाखन के साथ शादीपुर आया था। दोपहर में वह पास से गुजर रही मांट ब्रांच नहर में नहाने के लिए चला गया। इसी बीच पानी के तेज बहाव के साथ ही रिंकू डूब गया। जानकारी होने पर बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर एकत्रित हो गए। सूचना पाकर इलाका पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से नहर में जाल आदि डालकर युवक को काफी तलाश किया, लेकिन देर शाम तक युवक का कहीं पता नहीं चल सका है।