रॉयल स्टार न्यूज : अलीगढ़ और गभाना क्षेत्र से इस समय की प्रमुख खबरें...

संपूर्ण समाधान दिवस में आई 30 शिकायतें

इगलास। तहसील में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में विभिन्न विभागों से संबंधित 30 शिकायतें आईं। जिसमें राजस्व विभाग की सबसे अधिक 22 शिकायतें रहीं। मौके पर सिर्फ एक शिकायत का निस्तारण हुआ। शेष शिकायतों को निस्तारण हेतु संबंधित विभाग के अधिकारियों को सौंपा गया है। एसडीएम पारितोष मिश्रा ने शिकायतों का निस्तारण एक सप्ताह के अंदर किए जाने के निर्देश अधीनस्थ अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि निस्तारण में किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस अवसर पर नायब तहसीलदार तान्या शर्मा, बीडीओ जितेंद्र कुमार, पशु चिकित्साधिकारी डा. प्रभा कटियार, पूर्ति निरीक्षक रामदेव सिंह आदि थे।

हस्तपुर की आज बाधित रहेगी बिजली आपूर्ति

इगलास। एसडीओ द्वितीय अहमद हुसैन ने बताया कि विद्युत उपकेंद्र हस्तपुर पर 33 केवी वीसीबी को बदला जाएगा। इसके साथ ही 11 केवी कोल्ड फीडर लाइन पर पोल और तारों को भी बदला जाना है। यह कार्य रविवार को सुबह 11 बजे से शाम पांच बजे तक किया जाएगा। उन्होंने उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि कार्य के दौरान विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। अतः सभी लोग आवश्यक तैयारी पहले से कर लें। उन्होंने राष्ट्रहित में ऊर्जा की बचत करने की भी अपील की है।

error: Content is protected !!