संपूर्ण समाधान दिवस छह शिकायतों का हुआ निस्तारण
इगलास। शनिवार को तहसील मुख्यालय पर संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें एसडीएम शाश्वत त्रिपुरारी व सीओ महेश कुमार ने क्षेत्र के आने वाले पीड़ितों की शिकायतों को सुना। इस दौरान विभिन्न विभागों से संबंधित 36 शिकायतें दर्ज की गई। जिनमें से छह शिकायतों को मौके पर निस्तारण किया जा सका। शेष शिकायतों को संबंधित कर्मचारियों को समय सीमा के अंदर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के लिए दिया गया है। इस अवसर पर नायब तहसीलदार रतन कुमार, तान्या शर्मा, सीएचसी अधीक्षक डा. स्कंध राजा, एसडीओ सुरेंद्र कुमार आदि थे।
—————-
कार के लिए पत्नी को मारपीट कर घर से निकाला
इगलास। गांव महवला निवासी पूजा पुत्री प्रेमपाल का कहना है कि उसकी शादी चार मार्च 2024 को बुलंदशहर के थाना शिकारपुर के गांव अजनारा निवासी रितिक पुत्र एके सिंह आदित्य के साथ हुई थी। शादी में दिए दहेज से ससुरालीजन संतुष्ट नहीं हुए और एक कार की मांग को लेकर उसका उत्पीड़न किया जाने लगा। गर्भवती होने पर ससुरालीजन ने 31 दिसंबर 2024 को घर से निकाल दिया। बाद में समझौता होने पर ससुरालीजन अपने साथ ले गए। इस दौरान उसने पुत्री को जन्म दिया। इसके बाद पुन: दहेज की मांग की जाने लगी और उसके साथ मारपीट करते। विगत तीन अप्रैल को उसे मारपीट कर निकाल दिया। इंस्पेक्टर नरेंद्र यादव ने बताया कि घटना के संबंध में पति, ससुर व सास विमलेश के विरुद्ध प्राथमिकी पंजीकृत की गई है।
—
महिला के साथ की मारपीट
इगलास। गांव कमालपुर मरौठा निवासी कृष्णा देवी पत्नी दुस्सासन का कहना है कि उसके साथ गुरुवार की शाम गांव के कुछ लोगों ने घेर में मारपीट की। घटना के संबंध में पुलिस ने रवेंद्र, योगेंद्र, धर्मेंद्र, मुन्नी देवी के विरुद्ध प्राथमिकी पंजीकृत की है।
—
अवैध छुरा के साथ पकड़ा युवक
इगलास। इंस्पेक्टर नरेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस टीम ने शनिवार की दोपहर एक युवक को सेवनपुर रोड से भीलपुर के लिए जाने वाले रास्ते से एक युवक को पकड़ा था। उसके कब्जे से एक अवैध छुरा बरामद हुआ है। आरोपित मिंटू उर्फ विवेक पुत्र गोपाल निवासी अंबेडकर नगर के विरुद्ध प्राथमिकी पंजीकृत की गई है। आरोपित को जेल भेजा गया है।