जंगली जानवर के हमले से तीन घायल
इगलास। क्षेत्र के गांव जहरौली में सोमवार में भेडिया जैसा देखने वाले जंगली जानवर ने ग्रामीणों पर हमला बोल दिया। जानवर के हमले से तीन ग्रामीण घायल हो गए। वहीं एक गाय व एक बकरी पर भी हमला हुआ है। इस घटना से गांव में दहशत का माहौल बन गया है।
जहरौली निवासी हरेंद्र कुमार का कहना है कि वह शौच के लिए जा रहे थे इस दौरान एक जानवर ने हमला बोल दिया। सियाराम का कहना है कि वह अपने घर पर सो रहे थे। रात्रि में जानवर ने उनके ऊपर हमला कर दिया। बचाने आई पत्नी के ऊपर भी हमला कर दिया। नलकूप पर सो रहे घनश्याम चौधरी ने बताया कि सफेद आंख वाले भेडिया जैसे मुंह के जानवर ने उनके ऊपर हमला कर दिया था, लेकिन वह बच गए। ब्रजेश की गाय और गोवर्धन लाला की बकरी पर भी हमला हुआ। तीन लोगों के सीएचसी पर इंजेक्शन लगवाए गए हैं। सेक्टर अधिकारी वन विभाग कुलदीप कुमार का कहना है कि टीम गांव में रुकी हुई है। निरीक्षण से पता चला है कि शियार ने ग्रामीणों के ऊपर हमला किया है। वह भी भेड़िये जैसा ही दिखता है।